कानपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर घात लगाकर हमला किया गया इस हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. जबकि सात पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. जिनका कानपुर की एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब इस मामले को लेकर राज्य में सियासत भी तेज हो गई है. सपा, बसपा के बाद अब कांग्रेस ने भी हमला बोला है.
इस मामले को लेकर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है और राज्य के कानून व्यवस्था के साथ ही साथ योगी सरकार पर भी तंज कर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- यू.पी. में गुंडाराज का एक और प्रमाण. जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी? मेरी शोक संवेदनाएँ मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हमला बोला है उन्होंने लिखा- बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए. यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं. यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं.
हादसे के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को मार गिराया है. वहीं राज्य के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. कई इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. पूरे गांव को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है. गांव में होने वाली हर गतिविधी पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yogi-government-should-give-job-to-the-family-of-martyred-policemen-mayawati/