देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है लेकिन कुछ अच्छी खबरें भविष्य में अच्छे परिणाम की उम्मीदें जगा रही हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना की रिकवरी रेट 60 फीसद को पार कर गई है. अब यह रिकवरी रेट 60.73 फीसद हो गई है. यानी की देश में तेजी से कोरोना से संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हो रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 20 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं.
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6.25 लाख को पार कर गई है. अच्छी बात यह है कि इसमें से 3.79 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के कुल 2.27 लाख एक्टिव मामले हैं. वहीं, बीते 24 घेटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 20,903 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 20,032 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.
पिछले 24 घंटों के दौरान 379 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है. इसमें से 2 लाख 27 हजार 439 एक्टिव मामले हैं, जबकि अब तक कुल 3 लाख 79 हजार 892 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 18,213 हो गई है.
हालांकि देश में अभी सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 186626 है, जिसमें से 101172 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है और अभी राज्य में 77276 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. तमिलनाडु में कुल मामलों की संख्या 98392 है और दिल्ली में अभी तक कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 92175 है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-visit-leh-hosp/