Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना से अब तक गुजरात में गईं 1900 से ज्यादा जानें, 24 घंटे में 18 की मौत

कोरोना से अब तक गुजरात में गईं 1900 से ज्यादा जानें, 24 घंटे में 18 की मौत

0
626

पिछले कुछ हफ्तों में गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम तो हुई है लेकिन जानकार इसे राज्य में कम टेस्ट का हवाला दे रहे हैं. फिलहाल गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हजार को पार कर गई है. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 687 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 18 और मरीजों की मौत हुई है. वहीं आज राज्य में 340 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

इसके साथ ही गुजरात में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 34,686 पहुंच गई है. वहीं राज्य में अब तक इस महामारी से 1906 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं अब तक 24,941 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. मौजूदा समय में गुजरात में 7,839 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 61 वेंटिलेटर पर हैं और 7778 मरीजों की हालत स्थिर है. राज्य में अब तक कुल 3,95,873 टेस्ट किए गए हैं.

दर्ज हुए नए मामलों में सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से है जहां 195 नए मामले मिले. इसके अलाव सूरत कॉर्पोरेशन में 190, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 50 और जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 24 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही खेड़ा और सुरेंद्रनगर में 14-14, भरूच और पंचमहल में 13-13, जामनगर, भावनगर और वडोदरा में 12-12 सामने सामने आए हैं. राज्य में दर्ज हुए नए 19 मरीजों की मौत में से 10 की मृत्यु अहमदाबाद में हुई है. इसके साथ ही गुजरात में कोरोना के कारण अब तक कुल 1906 लोगों की मौत हो चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-recovery-rate-in-india-3-july/