Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > NEET और JEE मेन्स की परीक्षाएं टलीं, अब सितंबर में नई तारीखों पर होंगी आयोजित

NEET और JEE मेन्स की परीक्षाएं टलीं, अब सितंबर में नई तारीखों पर होंगी आयोजित

0
1408

देश में कोरोना महामारी के कारण कई प्रतियोगी परीक्षाएं रद्द हो रही हैं. इस बीच देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं फिलहाल टाल दी हैं. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं नीट और जेईई सितंबर तक स्थगित करने का फैसला किया.

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, ‘‘छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए हमने जेईई और नीट परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है. जेईई-मेन परीक्षा एक से छह सितंबर तक होगी, जबकि जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होगी. नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.’’

 

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 26 जुलाई को, जेईई-मेन्स 18 से 23 जुलाई को होने तय थे. जेईई-एडवांस 23 अगस्त को होना तय था. मालूम हो कि NEET के लिए 15 लाख से ज्यादा कैंडीडेट्स ने आवेदन किया है. वहीं जेईई मेन में करीब 9 लाख कैंडीडेट शामिल होंगे. जेईई के एग्जाम 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले थे जबकि नीट एग्जाम 26 जुलाई को होने वाले थे लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण ये अपनी पूर्व कार्यक्रम के अनुसान नहीं हो सके.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kanpur-police-shootout-case/