Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में कोरोना के दर्ज हुए करीब 25 हजार नए मामले, 613 की मौत

बीते 24 घंटों में कोरोना के दर्ज हुए करीब 25 हजार नए मामले, 613 की मौत

0
1128

चीन से निकलने वाला कोरोना वायरस दुनिया के ज्यादातर देशों में दस्तक दे चुका है. भारत में इस वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लंबे तालाबंदी के बाद भी कोरोना पर काबू पाने में कामयाबी हासिल नहीं हुई. इस बीच कोरोना संक्रमितों के आकड़े अब डरावने साबित हो रहे हैं. बीते 24 घंटों में देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 6 लाख के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 24,850 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 613 लोगों की मौत हुई है. ताजा आकड़ों के बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की कुल संख्या 6,73,165 हो गई है. इसमें से 2,44,814 एक्टिव मामले हैं. वहीं 4,09,083 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार अब धीरे-धीरे खतरनाक रूप ले रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रहे मामलों ने गुजरात में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 35 हजार के पार पहुंचा दी है. शनिवार को गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 712 नए मामले आए हैं. वहीं शनिवार को गुजरात में कोरोना ने 21 और लोगों की जान ले ली. इसके अलावा आज 473 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 35,398 हो हो गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि इस महामारी पर विजय पाने वाले मरीजों की संख्या भी अब बढ़कर 25,414 हो गई है. वहीं राज्य में 21 नई मौतों के साथ गुजरात में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,927 हो गई है.