कानपुर के बिकरू गांव में 60 से ज्यादा आपराधिक मामलों में लिप्त विकास दुबे को पकड़ने गई. पुलिस की टीम पर घात लगाकर होने वाली फायरिंग में 8 पुलिसवालों की शहादत के बाद यूपी पुलिस के साथ ही साथ राज्य की योगी सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. सपा, बसपा, कांग्रेस के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी हमला बोला है.
एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की शहादत को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि योगी की विफलता की वजह से पुलिसकर्मियों को जान गवानी पड़ी है. इतना ही नहीं उन्होंने योगी की ‘ठोक देंगे’ पॉलिसी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ही इस नीति के तहत लोगों की हत्या शुरू की थी.
THREAD: What’s happening in the #VikasDubey case shows how ‘thok denge’ policy adopted by @myogiadityanath was a complete political failure. You cannot supplant rule of law with rule by gun & hope for a positive result. The UP CM is responsible for this disastrous policy [1/n]
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 4, 2020
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप बंदूक की मदद से कानून का शासन नहीं स्थापित कर सकते और ना ही अच्छे परिणाम की कल्पना कर सकते हैं. आपको देश को संविधान और कानून के बल पर चलाना होगा.
गौरतलब हो कि इससे पहले सपा, बसपा कांग्रेस भी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला कर चुकी हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- यू.पी. में गुंडाराज का एक और प्रमाण. जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी? मेरी शोक संवेदनाएँ मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि यूपी के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का ख़ामियाज़ा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है. अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahuls-legs-on-the-pretext-of-guru-purnima-three-things-that-cannot-be-hidden-for-long-sun-moon-and-truth/