Gujarat Exclusive > राजनीति > UP सत्ता और अपराध की गठजोड़ से होने वाले वीभत्स दौर से गुजर रहा है: अखिलेश यादव

UP सत्ता और अपराध की गठजोड़ से होने वाले वीभत्स दौर से गुजर रहा है: अखिलेश यादव

0
1074

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला के बिकरू गांव में दिल दहला देने वाली पुलिस हत्याकांड का आरोपी विकास दुबे अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस विकास को पकड़ने के लिए अब पांच लाख का इनाम घोषित किया है. इस मामले के बाद से ही राज्य की विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर हमला बोल रही हैं. सपा, बसपा कांग्रेस लगातार इस मामले को लेकर हमलावर हैं. इस बीच सपा के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर से योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कुछ इसी तरीके का आरोप योगी सरकार पर लगा चुकीं हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि यूपी में सत्ता और अपराध के गठजोड़ का दौर चल रहा है.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिथा- “उप्र सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है, जहाँ न तो पुलिस को मारनेवाले दुर्दांत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है. ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जाँच भी उनसे करवाई जा रही है, जो ख़ुद कठघरे में खड़े हैं.”

गौरतलब हो अखिलेश से पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी कुछ इसी तरीके का योगी सरकार पर आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- आज उसका नतीजा है कि यूपी में अपराधी बेलगाम हैं. उनको सत्ता का संरक्षण है. कानून व्यवस्था उनके सामने नतमस्तक है. कीमत हमारे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी और जवान चुका रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/funding-to-be-done-in-three-trusts-related-to-gandhi-family-to-be-investigated-home-ministry-constitutes-committee/