Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 38 हजार के पार, रिकॉर्ड 783 नए मामले

गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 38 हजार के पार, रिकॉर्ड 783 नए मामले

0
1674

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटों में 783 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 16 मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्या में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या दो हजार के करीब पहुंच गई है. आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 569 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

इसके साथ ही गुजरात में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 38,419 हो गई है. वहीं 16 और लोगों के मरने के साथ राज्य में इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 1995 पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब तक कुल 27,313 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे जा चुकी है. मौजूदा समय में 9,111 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 69 वेंटिलेटर पर हैं. राज्य में अब तक कुल 4,33,864  टेस्ट किए गए हैं.

राज्य में नए दर्ज हो रहे मामलों में अब सूरत से ज्यादा संख्या देखने को मिल रही है. ताजा आंकड़े के मुताबिक सूरत कॉर्पोरेशन में 215, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 149, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 55 और राजकोट कॉर्पोरेशन 26 मामले सामने आए हैं. लंबे समय बात अहमदाबाद में 149 के नीचे नए मरीज मिले हैं.

राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हजार के करीब पहुंच गई है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 16 और मरीजों की मौत हुई है. इनमें सर्वाधिक संख्या अहमदाबाद से है जहां पांच लोगों ने जान गंवाई है. वहीं सूरत और राजकोट में भी तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chaubepur-so-arrested/