कानपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एनकाउंटर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है, जिसे इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. राहुल गांधी ने अपने हालिया ट्वीट में विकास दुबे के एनकाउंटर से कई लोगों के बच जाने का अंदेशा जाहिर किया है.
कानपुर पुलिस हत्याकांड के आरोपी विकास दुबे को सुबह एसटीपीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने गाड़ी पलटने के बाद भागने का प्रयास किया और जब पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया गया.
हालांकि एनकाउंटर के बाद से लगातार पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. समझा जा रहा है कि इसको लेकर ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक शेर लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली.’
कई जवाबों से अच्छी है ख़ामोशी उसकी
न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 10, 2020
इससे पहले भी कई विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि विकास दुबे का एनकाउंटर उसकी मदद कर रहे लोगों को बचाने के लिए किया गया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधी का खात्मा हो गया है लेकिन अपराधी को संरक्षण देने वालों का क्या होगा? वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर इस एनकाउंटर को लेकर हमला किया है. उन्होंने पुलिस की ओर जारी किए गए बयान में गाड़ी के साथ हादसे वाली बात को लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा कि ‘कार पलटी नहीं है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है.’
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/adg-on-vikas-encounter/