Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 872 नए मामले, 24 घंटे में 10 की मौत

गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड 872 नए मामले, 24 घंटे में 10 की मौत

0
2460

गुजरात में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा धीमा पड़ा है लेकिन रोजाना आ रहे संक्रमण के नए मामलों ने चिंता बढ़ाई है. पिछले 24 घंटे में गुजरात में रिकॉर्ड 872 नए मामले आए हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,027 हो गई है. वहीं आज राज्य में इस महामारी के कारण 10 और लोगों की मौत हो गई है जिससे गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2034 पहुंच गई.

वहीं राज्य में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 502 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 28,685 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

नए मामलों में एकबार फिर सर्वाधिक संख्या सूरत से सामने आई है. ताजा मामलों में सूरत कॉर्पोरेशन में 180, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 166, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 42, भावनगर कॉर्पोरेशन में 37, वड़ोदरा में 30 और राजकोट कॉर्पोरेशन में 29 मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के कारण 10 और मरीजों की मौत हुई है. इसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन से सर्वाधिक चार जबकि सूरत कॉर्पोरेशन से तीन शामिल हैं. इसके अलावा एक एक मौतें दाहोद, कच्छ और पाटन से दर्ज की गई हैं.

राज्य में अब तक कुल 28,685 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. मौजूदा समय में गुजरात में 10,308 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 73 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 10,235 मरीजों की हालत स्थिर है. राज्य में अब तक कुल 4,57,066 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 3,16,774 लोगों को क्वारेंटाइन में रखा गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-appointed-working-pre-of-guj-cong/