राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया का एक बार सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सचिन पायलट अब कांग्रेस में नहीं है. हालंकि उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा कि वह गलति से सिंधिया की जगह पर सचिन पायलट का नाम ले लिया. पुनिया ने इस मामले को लेकर सफाई दी लेकिन जबतक उन्होंने सफाई पेश की बहुत देर हो चुकी थी.
इस मामले को लेकर भाजपा ने फौरन हमला बोल दिया पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि जुबना तो क्या चीज है यहां तो पूरी पार्टी फिसल रही है.
ज़ुबान तो क्या चीज़ है
यहाँ तो पूरी पार्टी फिसल रही है।— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 13, 2020
राजस्थान में जारी सियासी हंगामे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने एक बयान देते हुए कहा कि सचिन पायलट अब बीजेपी में हैं. मामले को लेकर हंगामा होते देख वह अपने बयान से पलट गये और उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं सिंधिया के बार में बोल रहा था लेकिन गलती से सचिन पायलट निकल गया. लेकिन उनकी सफाई में देर हो गई और बीजेपी ने इस बयान को हमला बोलने का मौका बना लिया.
गौरतलब हो कि राजस्थान में पैदा हुए सियासी हालात के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों संग बैठक कर रहे है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सचिन पायलट के 16 समर्थक विधायक हिस्सा नहीं ले रहे. खुद पायलट भी इस बैठक में मौजूद नहीं है. माना जा रहा है कि पालयट के विधायकों का खेमा बदलने के बाद राजस्थान में गहलोत सरकार अल्पमत में आ जाएगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amid-political-uproar-in-rajasthan-income-tax-attack-on-cms-close/