कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां एक तरफ देश में बढ़ रहे कोरोना के कोहराम को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. वहीं दूसरी तरफ उनकी बहन और कांग्रेस की महासचिव ने उत्तर प्रदेश में कोरोना बढ़ते कोहराम को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में असफल रही है और अपनी असफलता को छिपाने के लिए लाताबंदी को बढ़ाया गया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्टीट कर लिखा- उप्र: पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले
10 July – 1347
11 July – 1403
12 July – 1388
लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया. अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है. उन्होंने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए लिखा-‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’
उप्र: पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले
10 July – 1347
11 July – 1403
12 July – 1388लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है।
‘मर्ज़ बढ़ता गया
ज्यों ज्यों दवा की’ pic.twitter.com/swuFuPcHjc— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 13, 2020
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश कोरोना पर काबू पाने के लिए योगी सरकार ने नया दिशा-निर्देश जारी कर प्रदेश में हर सप्ताह दो दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.
आपको बता दें कि योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं इस वायरस की वजह से 913 लोगों की मौत हुई है. जबकि 22 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-doors-were-always-open-for-sachin-pilot-and-will-remain-randeep-surjewala/