Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमिताभ-अभिषेक की हालत स्थिर, घर के 26 स्टाफ का कोरोना टेस्ट निगेटिव

अमिताभ-अभिषेक की हालत स्थिर, घर के 26 स्टाफ का कोरोना टेस्ट निगेटिव

0
1529

शनिवार रात में कोरोना पॉजिटिव पाए गए अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को एक अहम अपडेट सामने आई है. खबर है कि मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर लगातार इन दोनों की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं.

खबरों के अनुसार, अमिताभ और अभिषेक इलाज के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. दूसरी तरफ, बच्चन फैमिली के चार सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके स्टाफ मेंबर्स का भी कोविड टेस्ट हुआ. बच्चन परिवार के घर पर मौजूद सभी स्टाफ कोरोना नि‍गेटिव पाए गए हैं.

मालूम हो कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन के अलावा ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. कुल 54 लोग बच्चन फैमिली के संपर्क में आए थे. रविवार को 28 लोगों को होम क्वारनटीन किया गया जबकि 26 लोग हाई रिस्क पर थे. इन सभी 26 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था. सोमवार को इन सबकी रिपोर्ट आई. सभी 26 लोग कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. लेकिन प्रोटोकॉल के मद्देनजर, इन सभी 26 लोगों को भी अगले 14 दिनों तक क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया है.

उधर अभिषेक की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से होम क्वारनटाइन में हैं. बिग बी के चारों बंगले सील कर दिए हैं. साथ भी बीएमसी ने इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इस बीच अमिताभ ट्विटर के माध्यम से लगातार लोगों को उनके प्यार के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhis-question-on-the-growing-cases-of-corona-in-the-country-is-india-in-a-good-position/