Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में पहली बार दर्ज हुए कोरोना के 29 हजार से ज्यादा नए मामले, 582 की मौत

बीते 24 घंटों में पहली बार दर्ज हुए कोरोना के 29 हजार से ज्यादा नए मामले, 582 की मौत

0
1090

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते 24 घंटों में सामने आने वाले कोरोना संक्रमितों ताजा आकड़ों ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है. देश में पहली बार सर्वाधिक 29,429 कोरोना संक्रमित एक दिन में मिले हैं. जिसके बाद पूरे भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9 लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबित देश में पहली बार बीते 24 घंटों में कोरोना के 29 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,36,181 हो गई. इसमें से 3,19,840 एक्टिव मामले हैं. जबकि इस वायरस की वजह से बीते 24 घंटों में 582 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,309 हो गई है. जबकि इस वायरस को अब तक कुल 5,92,032 मरीज मात देने में कामयाब हुए हैं.

गुजरात में जारी है कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना संक्रमण एकबार फिर रफ्तार पकड़ चुका है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 915 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही गुजरात में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 43 हजार को पार कर गई है. आज 14 और लोगों की मौत हो गई है जिससे इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2071 पहुंच गया.

ताजा आंकड़े के मुताबिक, आज गुजरात में 749 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 30,555 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 43723 तक पहुंच गई है. मौजूदा समय में राज्य में 11,097 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 71 वेंटिलेटर पर हैं. राज्य में अब तक कुल 4,78,367 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. हालांकि देश के कई अन्य बड़े राज्यों के मुकाबले टेस्टिंग का यह आंकड़ा कम है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sanjay-jha-removed-from-congress/