Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 925 नए मामले, 24 घंटे में 10 की मौत और 791 डिस्चार्ज

गुजरात में कोरोना के 925 नए मामले, 24 घंटे में 10 की मौत और 791 डिस्चार्ज

0
1493

भारत सहित देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति बेहद तेजी से खराब होती जा रही है. गुजरात में हर रोज रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की स्थिति की जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गुजरात में 925 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 44,648 तक पहुंच गई है.

वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या थोड़ी कम तो हुई है लेकिन रुक नहीं रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में 10 और लोगों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की कुल संख्या 2081 हो गई है. बुधवार को राज्य में कुल 791 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया जिससे स्वस्थ्य हो चुके संक्रमितों की संख्या 31,346 हो गई है.

सूरत में बिगड़ती स्थित

नए मामले लगातार सूरत के लिए स्थिति खराब कर रहे हैं. ताजा मामले में से सर्वाधिक संख्या सूरत से सामने आई है. सूरत कॉर्पोरेशन में 173 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 159, वड़ोदरा कॉर्पोरेशन में 61, भावनगर कॉर्पोरेशन में 33, राजकोट कॉर्पोरेशन में 39, सुरेंद्रनगर में 32, भावनगर में 28, खेड़ा में 24, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 24 और गांधीनगर में 22 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 10 और मरीजों की मौत हो गई है. इसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में दो जबकि सूरत कॉर्पोरेशन में चार लोगों की मौत हुई है.

राज्य में 11,221 सक्रिय मामले

गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामले अब 11 हजार के पार पहुंच चुके हैं. मौजूदा समय में राज्य में 11,221 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 68 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 11,153 मरीजों की स्थिति स्थिर हैं. राज्य में अब तक कुल 31,346 डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं गुजरात में अब तक कुल 4,87,707 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

30 से 70 फीसदी पहुंची रिकवरी रेट: नितिन पटेल

उधर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने कहा है कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है. नितिन पटेल ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार और सार्वजनिक सहयोग के अथक प्रयासों के कारण राज्य में कोरोना रोगियों की रिकवरी रेट 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 70 प्रतिशत हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/heavy-rain-in-ahmedabad/