Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शिवराज सरकार की पुलिसिया बर्बरता, खड़ी फसल पर चला दिया बुलडोजर

शिवराज सरकार की पुलिसिया बर्बरता, खड़ी फसल पर चला दिया बुलडोजर

0
1112

मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस के दमन का शिकार हुआ पीड़ित किसान परिवार कीटनाशक दवा पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना जिला के कलेक्टर और एसपी को फौरन पद से हटाने का निर्देश दिया है. वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष के आलोचना का शिवराज सरकार को शिकार होना पड़ रहा है.

मिल रही जानकारी के अनुसार गुना के कर्ज में डूबे में एक किसान परिवार की फसल पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. फसल को बचाने की कोशिश कर रहे किसान परिवार की मौके पर तैनात पुलिस ने बेरहमी पिटाई कर रह दी.

राज्य सरकार जहां ऐसे मामलों को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बता रही है और मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रही है. वहीं इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रही है? ये कैसा जंगल राज है ? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज.

मिल रही जानकारी के अनुसार जिस जमीन को लेकर हंगामा मचा हुआ है. वह सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज पीजी कॉलेज की जमीन है. लेकिन इस जमीन पर राजकुमार अहिरवार नाम के किसान का परिवार पुश्तों से खेती कर रहा था. कर्च में डूबे किसान पर कहर उस वक्त बरपा जब अचानक एसडीएम की अगुवाई में नगर पालिका की टीम पहुंची और किसान की आंखों के सामने लहलहाती हुई फलसे पर बुलडोजर चलना शुरू कर दिया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sachin-pilot-can-challenge-speakers-notice-in-supreme-court/