Gujarat Exclusive > राजनीति > कपिल सिब्बल का पायलट पर तंज, कहा- घर वापसी के बारे में क्या ख्याल है?

कपिल सिब्बल का पायलट पर तंज, कहा- घर वापसी के बारे में क्या ख्याल है?

0
2278

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर तंज कसा है और पूछा है कि अगर सचिम पायलट बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे तो घर वापसी के बारे में उनका क्या ख़याल है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “क्या वाकई सचिन पायल का ये बयान कि “मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा” उन्हें बदनाम करने की साजिश है.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह बीजेपी में नहीं जा रहे हैं तो फिर लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में बागी कांग्रेसी विधायक छुट्टियां मना रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘पायलट का कहना है कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं और उनकी छवि खराब करने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मुझे लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में बागी कांग्रेसी विधायक बीजेपी की निगरानी में छुट्टियां मना रहे हैं. घर वापसी के बारे में क्या ख्याल है?’’

 

मानेसर के रिसॉर्ट में ठहरा है पायलट गुट

माना जा रहा है कि कांग्रेस के बाग़ी नेता सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली के पास मानेसर में एक रिज़ॉर्ट में ठहरे हुए हैं. हालांकि के साथ कितने विधायक हैं, ये अभी भी स्पष्ट नहीं है. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मतभेद बढ़ने के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नाराज़गी जताई थी और अपने नज़दीकी विधायकों के साथ दिल्ली का रूख़ किया था.

याचिका पर टली सुनवाई

मालूम हो कि पायलट गुट के विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है. याचिकाकर्ताओं की तरफ से याचिका में सुधार के लिए और वक्त मांगा गया है. बागी विधायकों को विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की ओर से जारी नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petition-hearing-postponed/