गुजरात में कोरोना वायरस मामले एकबार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम ये है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हजार को पार कर गई है. पिछले चार दिनों से राज्य में कोरोना के 900 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. पिछले 24 घंटों में 919 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 45,567 तक पहुंच गई हैं.
राज्य में कोरोना के कारण 10 और लोगों की मौत हो गई है. वहीं अच्छी खबर यह है कि गुरुवार को 828 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इसके साथ ही राज्य में अब तक 32,174 मरीज अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. गुजरात में कोरोना के कारण अब तक 2091 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
सूरत-अहमदाबाद में 5-5 की मौतें
नए मामलों में सूरत की स्थिति खराब नजर आ रही है. ताजा मामलों में सर्वाधिक संख्या एकबार फिर सूरत कॉर्पोरेशन से दर्ज की गई है जहां 217 संक्रमित मिले हैं. वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 168, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 63, भावनगर कॉर्पोरेशन में 35, जूनागढ़ में 32, भरूच में 29, राजकोट कॉर्पोरेशन में 26, राजकोट में 25 और गांधीनगर में 21 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में दर्ज कुल 10 मौतें हुई हैं. इसमें अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत कॉर्पोरेशन में 5-5 मरीजों की मौत हुई है.
73 रोगी वेंटिलेटर पर
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में मौजूगा समय में 11,302 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 73 वेंटिलेटर पर हैं और 11229 मरीजों की हालत स्थिर है. वहीं अब तक कुल 32,174 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गुजरात में अब तक कुल 4,99,170 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.