Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लेह पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हथियारों पर आजमाए हाथ

लेह पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हथियारों पर आजमाए हाथ

0
1444

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को लद्दाख और जम्मू कश्मीर के अपने दो दिनों के दौरे के सिलसिले में लेह पहुंचे. रक्षा मंत्री की लद्दाख यात्रा में सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी उनके साथ हैं. रक्षा मंत्री का अपनी यात्रा पर लेह पहुंचने के बाद फारवर्ड एरिया में जाने की योजना है. वो फॉरवर्ड एरिया में जवानों से मिल रहे हैं, साथ ही एलएसी पर सुरक्षा हालात का जाएजा लेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में स्टाकना (लेह) में पैरा ड्रापिंग अभ्यास किया. तीनों वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और नियंत्रण रेखा (LOC) पर स्थिति का जायजा लेंगे. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह का दौरा किया था और सैनिकों का हौसला बढ़ाया था. रक्षामंत्री शुक्रवार रात को श्रीनगर आ जाएंगे. शनिवार की सुबह वो एलओसी के करीब फॉरवर्ड एरिया का दौरा करेंगे.

रक्षामंत्री की मौजूदगी में यहां व्यू प्वाइंट पर वायुसेना और थल सेना के जवानों ने अपना पराक्रम दिखाया. इस दौरान पैरा कमांडोज ने युद्धाभ्यास किया. यह वही क्षेत्र है जहां भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आए थे. रक्षा मंत्री इस दौरान हथियार थाम कर निशाना लगाते दिखे. यहां पांच घंटे बिताने के बाद सिंह कश्मीर लौट आएंगे.

बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे

शनिवार को बाबा बर्फानी के दर्शन करने के साथ ही उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू और सैन्य कमांडरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे. रक्षा मंत्री के साथ सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी पहुंचे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fir-register-on-gajendra-singh-shekhawat/