प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर आज अपना संबोधन दिया. सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला ,संबोधन था. पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की तैयारी पर बात की. उन्होंने कहा कि हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने क्लाइमेट चैंज को एक बड़ी चुनौती बताया.
पीएम मोदी का यह संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ. कोरोना महामारी के कारण प्रधानमंत्री मोदी का ये संबोधन वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया. इस दौरान पीएम ने कहा कि दुनिया में कोरोना रिकवरी रेट में भारत सबसे बेहतर स्थिति में है.
‘2022 तक हर भारतीय के सिर के ऊपर छत होगी’
संयुक्त राष्ट्र के अपने वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि सबको भोजन के लिए हम खाद्य सुरक्षा लेकर आए. हमारे खाद्य सुरक्षा योजना से देश के 830 मिलियन नागरिकों को लाभ मिला है. पीएम आवास योजना के जरिए 2022 तक हर भारतीय के सिर के ऊपर अपनी छत होगी जब भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा.
‘हम महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश कर रहे’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया बदल गई है. भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. हम अपनी महिलाओं को सशक्त बनाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं. पिछले 6 साल में हमने डायरेक्ट बिनिफिशियल प्रोग्राम के लिए 40 करोड़ बैंक खाते खोले हैं. जरूरतमंद लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंचाए.
‘एजेंडा 2030 के लिए प्रयासरत’
पीएम मोदी ने कहा, “हम एजेंडा 2030 को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. हम विकासशील देशों की मदद कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है.” पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने गरीबों के लिए घर बनाए. हमने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना चलाई. आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना है. भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. विकास के रास्ते पर बढ़ते हुए हम प्रकृति के लिए भी सोच रहे हैं. पांच साल में हमने 38 मिलियन कार्बन उत्सर्जन कम किया. सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का अभियान चलाया.
‘हमने आत्मनिर्भर अभियान चलाया’
कोरोना वायरस पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी प्राकृतिक आपदाओं से लड़े. भारत ने आपदाओं का मुकाबला तेजी और मजबूती से किया. हमने सार्क कोविड इमरजेंसी फंड बनाया. कोरोना से लड़ाई को हमने जन आंदोलन बनाया. कोरोना पर भारत का रिकवरी रेट दुनिया में सबसे बेहतर है. हमने जनता को कोरोना के खिलाफ लड़ाई से जोड़ा. चुनौतियों से हमें मिल-जुल कर लड़ना होगा. अर्थव्यवस्था को वापस ट्रैक पर लाने के लिए पैकेज लाए. हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया. अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने यह बात भी दोहराई कि भारत संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों में पूरे समर्थन के साथ अपना सहयोग जारी रखेगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covid-situation-in-bengaluru/