Gujarat Exclusive > राजनीति > LAC पर भारतीय क्षेत्र में 1.5 KM अंदर मौजूद हैं चीनी सैनिक: पी चिदंबरम

LAC पर भारतीय क्षेत्र में 1.5 KM अंदर मौजूद हैं चीनी सैनिक: पी चिदंबरम

0
574

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद अब धीरे-धीरे शांत होता दिख रहा है लेकिन कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश करती रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को खोखली बयानबाजी बताते हुए आरोप लगाया कि चीन अभी भी एलएसी पर भारतीय क्षेत्र में 1.5 किलोमीटर अंदर तक चीनी सैनिक मौजूद हैं.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को ट्वीट में किया, “भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आकलन किया है कि चीनी सैनिक अभी भी 1.5 कि.मी. तक LAC के भारतीय क्षेत्र में (भारत की धारणा के अनुसार) हैं. मई में, चीनी सैनिकों ने LAC के हमारी तरफ 5 किलोमीटर तक घुसपैठ किया था.”

 

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा “किसी ने भी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की थी और कोई भी भारतीय क्षेत्र के अंदर नहीं है” की सभी बातें खाली बयानबाजी थीं. रक्षा मंत्री का यह बयान कि “कोई भी भारत के क्षेत्र का एक इंच भी नहीं छू सकता है” सिर्फ बयानबाजी है. चिदंबरम ने आगे लिखा- “जब तक सरकार वास्तविकता को स्वीकार नहीं करती है, तब तक यथास्थिति एक दुर्ग्राह्म लक्ष्य होगा.”

कांग्रेस लगातार भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बना रही है. हाल के दिनों में राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े करती रही है. वहीं चिदंबरम भी सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-door-open-for-pilot/