Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना संकटकाल के बीच कपिल सिब्बल ने दल- बदलू नेताओं पर कसा अनोखे अंदाज में तंज

कोरोना संकटकाल के बीच कपिल सिब्बल ने दल- बदलू नेताओं पर कसा अनोखे अंदाज में तंज

0
1084

कोरोना संकटकाल के बीच जहां एक तरफ कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने दल बदल करने वाले जन प्रतिनिधियों को लेकर अनोखे अंदाज में तंज कसा है.

कपिल सिब्बल ने कहा कि चुनी हुई सरकारों को हटाने के लिए भ्रष्ट तरीकों के वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज संविधान की दसवीं अनुसूची के संशोधन निहित हैं. कोरोना संकटकाल के बीच सिब्बल का अनोखे अंदाज में तंज ऐसे वक्त पर आया है जब सचिन और उनके सहयोगियों के बगावत के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार मुश्किलों के दौर से गुजर रही है.

कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा- वैक्सीन की आवश्यकता: निर्वाचित सरकारों को गिराने के लिए “भ्रष्ट साधनों” का वायरस दिल्ली में “वुहान जैसे केंद्र ” से फैल गया है यह “एंटीबॉडी” दसवीं अनुसूची में संशोधन करने में निहित है. सभी दलबदलूओं पर पांच साल तक किसी सरकारी पद पर रहने और अगला चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.

इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, ‘‘पायलट का कहना है कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं और उनकी छवि खराब करने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मुझे लगता है कि हरियाणा के मानेसर के एक होटल में बागी कांग्रेसी विधायक बीजेपी की निगरानी में छुट्टियां मना रहे हैं. घर वापसी के बारे में क्या ख्याल है?’’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-entrusts-veerappans-daughter-made-tamil-nadu-youth-wing-vice-president/