राजस्थान में जारी सियासी हंगामा के बीच कांग्रेस से बगावत करने वाले सचिन पायलट और उनके सहयोगी विधायकों की याचिका पर आज एक बार फिर से राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई शुरु हो गई है. चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता इस मामले की सुनवाई कर रहे है.
कांग्रेस की ओर से हाईकोर्ट में मौजूद अभिषेक मनु सिंघवी दलील पेश कर रहे हैं. वहीं सचिन और उनके बागी विधायकों की ओर से कोर्ट में वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे दलील दे रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. विधायक इस दौरान गा रहे हैं कि हम होंगे कामयाब एक दिन.
#WATCH Rajasthan: Congress MLAs along with Chief Minister Ashok Gehlot sing ‘Hum Honge Kamyaab’ at Hotel Fairmont in Jaipur. pic.twitter.com/VBByRkFBku
— ANI (@ANI) July 20, 2020
माना जा रहा कि यह वीडियो जयपुर के उस होटल का है जहां पर अशोक गहलोत के विधायक मौजूद हैं.
स्पीकर द्वारा दी गई नोटिस में कहा गया था कि वह शुक्रवाज तक जवाब देने कहा गया था. इस नोटिस में कहा गया था कि इन विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग नहीं लेकर अनुशासन भंग किया है तो ऐसे में उनके ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए. इतना ही नहीं नोटिस में कहा गया था कि वह अगर शुक्रवार तक जवाब नहीं देते हैं तो उनकी सदस्यता खत्म हो जाएगी. स्पीकर के इस नोटिस के खिलाफ सचिन और उनके सहयोगियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hearing-on-the-petition-of-sachin-pilot-group-continues-in-rajasthan-high-court/