Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी ने केंद्र पर MP और राजस्थान की सरकार को गिराने का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने केंद्र पर MP और राजस्थान की सरकार को गिराने का लगाया आरोप

0
1013

कोरोना संकटकाल और चीन से जारी तनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. कोरोना की वजह से लागू की गई तालाबंदी को निष्फल और एकतरफा फैसला बताने वाले राहुल गांधी ने इस बार केंद्र की भाजपा पर मध्य प्रदेश और राजस्थान की चुनी हुई सरकार को गिराने का आरोप लगाया है.

राहुल ने ट्वीट कर लिखा- कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश, इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है.

इससे पहले राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह साधारण सीमा विवाद नहीं है. मेरी चिंता है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं. चीनी प्रधानमंत्री को उनकी ‘मजबूत नेता की छवि’ में फंसाना चाहते हैं. अगर चीनीयों को ऐसा करने का मौका दिया तो भारत के प्रधानमंत्री इस देश के लिए किसी काम के नहीं रह जाएंगे.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है. उन्होंने कहा- 1. Covid19 टेस्ट पर बाधाएँ लगायीं और मृतकों की संख्या ग़लत बतायी. GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया. ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lalji-tandon-governor-of-madhya-pradesh-dies-after-prolonged-illness-at-age-85/