भारत में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. हालांकि 11 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने और 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौतों करे बावजूद स्वास्थ्य मंत्रालय कई मामलों में भारत की स्थिति बेहतर बता रहा है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर अन्य कई देशों के मुकाबले बेहद कम है.
स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण ने कहा कि भारत में आज भी 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 837 है जो विश्व के बड़े देशों की तुलना में काफी कम है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिविटी दर 5% तक नीचे लाना ही अंतिम लक्ष्य है.
राजेश भूषण ने कहा कि कुछ देश तो ऐसे हैं जहां भारत की तुलना में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 12 या 13 गुणा मामले हैं. अगर प्रति 10 लाख जनसंख्या पर मृत्यु दर को देखें तो यह भारत में 20.4 है. यह भी विश्व में सबसे कम मृत्यु दरों में से है.
प्रति 10 लाख पर 180 टेस्ट
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम भारत में प्रति दिन प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 180 टेस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज के दिन भारत में 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कि पॉजिटिविटी भारत की औसत पॉजिटिविटी से कम है. उन्होंने कहा कि देश में वास्तविक कोविड सक्रिय मामलों का आकड़ा 4,02,529 है, दूसरी तरफ 7,24,000 के लगभग लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमें सक्रिय मामलों पर ध्यान देना चाहिए.
फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 11.14
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में 37,148 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 11,55,191 पर पहुंच चुकी हैं. इस दौरान 587 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 28084 हो गई है. इसके अलावा 724578 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट में इजाफा देखने को मिला है जोकि चिंता का विषय है, यह 11.14 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं रिकवरी रेट 62.72 फीसदी पर पहुंच गया है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-strikes-on-bjp/