Gujarat Exclusive > राजनीति > विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

0
1384

विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और सचिन और उनके बागी विधायकों के बीच होने वाली .लड़ाई का मुद्दा अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचने वाला है. स्पीकर द्वारा जारी नोटिस के खिलाफ सचिन और उनके सहयोगियों ने हाईकोर्ट का. दरवाजा खटखटाया था. इस मामले पर लंबी सुनवाई के बाद कल राजस्थान हाईकोर्ट ने 24 जुलाई तक अपना.फैसला सुरक्षित रखा है. इसी मामले को लेकर अब स्पीकर जोशी सुप्रीम कोर्ट .जाने की तैयारी कर रहे हैं.

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बतौर स्पीकर .उन्हे नोटिस देने का अधिकार है. नोटिस के बाद कोर्ट जाना संसदीय लोकतंत्र के लिए ख़तरा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो भी हाईकोर्ट में हुआ वो सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक बेंच के आदेश का उल्लंघन है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ‘मैंने सिर्फ कारण बताओ नोटिस दिया. क्या ये भी मेरा अधिकार नहीं है?

मिल रही जानकारी के अनुसार आज ही राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. उनकी ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महशूर वकील कपिल सिब्बल. सुप्रीम कोर्ट में दलील पेश करेंगे.

राजस्थान हाईकोर्ट में स्पीकर जोशी द्वारा भेजे गए दलबदल. नोटिस के खिलाफ 19 कांग्रेस विधायकों की संयुक्त याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती और न्यायमूर्ति .प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने मामले को लेकर आवश्यक आदेश 24 जुलाई को पारित करेगा. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि हम स्पीकर से. अनुरोध करते हैं कि वह इस अदालत के आदेश आने. तक 24 जुलाई विधायकों को दिए नोटिस की तारीख को आगे बढ़ाए.

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने क लिए यहाँ क्लिक करें click hear.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/in-the-last-24-hours-37724-new-cases-of-corona-were-recorded-648-died/