घरेलू बाजार में सोने की कीमत लगातार आसमान पर पहुंचती जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सोना और चांदी ने नए रिकॉर्ड कायम किए. सोने का भाव पहली बार 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया, जबकि चांदी 61,000 रुपये किलो से ऊपर तक उछली. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में आई जोरदार तेजी से संकेत पाकर महंगी धातुओं ने भारतीय वायदा बाजार में जबरदस्त छलांग लगाई.
भारतीय वायदा बाजार में चांदी का भाव 23 जनवरी, 2013 को 59,974 रुपये प्रति किलो तक उछला था, जोकि इससे पहले का रिकॉर्ड स्तर था. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोने और चांदी में जमकर निवेश हो रहा है. चांदी अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर 23 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चला गया है.
कॉमेक्स पर सोने का भाव भी 1866.75 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जोकि 9 सितंबर, 2011 के बाद का ऊंचा स्तर है जब सोने का भाव 1881 डॉलर प्रति औंस के करीब था. कॉमेक्स पर सोने का भाव छह सितंबर, 2011 को 1911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है.
चांदी की हो गई ‘चांदी’
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में बुधवार दोपहर 12.26 बजे बीते सत्र के मुकाबले 3431 रुपये यानी 5.98 फीसदी की तेजी के साथ 60773 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले चांदी का भाव एमएसीएक्स पर 58000 रुपये प्रति किलो पर खुला और 61,280 रुपये प्रति किलो तक उछला जोकि एक नया रिकॉर्ड है.
एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 513 रुपये यानी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 50,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव एमसीएक्स पर 50,085 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि सोने के भाव का एक नया रिकॉर्ड उंचा स्तर है.
रिलायंस के शेयर में उछाल
उधर मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज पहली पर 2000 रुपये के स्तर के पार चला गया. घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद आरआईएल के शेयर में तेजी आई. यह 32.45 अंक (1.65 फीसदी) बढ़कर 2004 के स्तर पर बंद हुआ. मार्च माह में 867.82 रुपये के निचले स्तर से रिलायंस के शेयरों में 130 फीसदी की तेजी आई है.
गिरावट के साथ शेयर बाजार बंद
वहीं सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ. इससे पहले लगातार पांच कारोबारी दिनों से शेयर बाजार तेजी पर बंद हो रहा था. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58.81 अंक नीचे 37871.52 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.27 फीसदी नीचे 29.65 अंकों की गिरावट के साथ 11132.60 के स्तर पर बंद हुआ.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/massive-earthquake-felt-in-alaska/