Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना की चपेट में मध्यप्रदेश मंत्री अरविंद भदौरिया, कैबिनेट बैठक में लिया था हिस्सा

कोरोना की चपेट में मध्यप्रदेश मंत्री अरविंद भदौरिया, कैबिनेट बैठक में लिया था हिस्सा

0
1426

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की चपेट में अभी तक आम आदमी आ रहे हैं. लेकिन अब कोरोना अपनी चपेट में डॉक्टर, पुलिस, कोरोना योद्धा के साथ ही साथ नेताओं को भी अपना शिकार बना रहा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल अरविंद भदौरिया भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. बावजूद इसके वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसलिए उनके संपर्क में आने वाले तमाम लोगों से होम आइसोलेशन में रहने की अपील की जा रही है और इन सभी का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है.

शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री अरविंद भदौरिया बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था. इतना ही नहीं वह राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. इसलिए माना जा रहा है कि वह किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे जिसकी वजह से वह भी कोरोना का शिकार बन गए.

यह भी पढ़ें: देश में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 45 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में बढ़ा कोरोना का कहर

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,720 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस से1,129 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 लाख 38 हजार 635 हो गई है. जिसमें से 4 लाख 26 हजार 167 मामले एक्टिव बताये जा रहे हैं. जबकि इस वायरस को मात देने में अब तक 7 लाख 82 हजार 607 लोग कामयाब हुए हैं. वहीं इस वायरस से देश में अब तक 29 हजार 861 लोगों की मौत हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-will-end-as-soon-as-ram-temple-construction-starts-mp-protem-speaker/