Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हजार पार, नए मामलों का रिकॉर्ड टूटा

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 हजार पार, नए मामलों का रिकॉर्ड टूटा

0
4114

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण की गति थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई दिनों से हर रोज रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को भी राज्य में रिकॉर्ड नए मामले सामने आए. गुजरात में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 1078 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ की राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 52,563 तक पहुंच गई है. लगातार तीसरे दिन राज्य में एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण राज्य में 28 लोगों की जान गई है. वहीं आज 718 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. राज्य में अब तक 2257 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है. वहीं अब तक कुल 37958 रोगियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: सेना में महिलाओं के स्थायी कमीशन को रक्षा मंत्रालय से मिली मंजूरी

नए मामलों में फिर अहमदाबाद आगे

पिछले कई दिनों से सूरत में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे लेकिन गुरुवार को यह सिलसिला टूट गया. आज दर्ज हुए नए मामलों में से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 187 मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा सूरत कॉर्पोरेशन में 181, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 71, राजकोट कॉर्पोरेशन में 44, नर्मदा में 40, दाहोद में 31, सुरेन्द्रनगर में 31, भरूच में 27, जामनगर कॉर्पोरेशन में 27, कच्छ में 25 हैं मामले सामने आए.

24 घंटे में 28 की मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 28 और मरीजों की मौत हुई है. इसमें सूरत कॉर्पोरेशन, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत से 4-4 लोगों की मौत की खबरें हैं. इसके अलावा कच्छ और पाटन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों की मौत हुई है. वहीं अहमदाबाद, भावनगर कॉर्पोरेशन, बोटड, मोरबी में भी 1-1 मरीजों की मौत हुई है.

89 मरीज वेंटिलेटर पर

गुजरात में मौजूदा समय में 12,348 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 89 वेंटिलेटर पर हैं. इसके अलावा 12259 मरीजों की हालत स्थिर है. वहीं अब तक कुल 37,958 रोगियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गुजरात में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ाई जा रही है. गुजरात में अब तक कुल 5,92,123 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shankracharya-rupanand-saraswati-on-bhoomi-poojan/