राजस्थान की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच राज्य सरकार विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी में है. इस बीच गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. ऑडियो टेप मामले में सीएम गहलोत ने कहा कि अगर केंद्र को राजस्थान सरकार पर भरोसा नहीं है तो अमेरिका भेजकर इसकी जांच करा लें. सीएम ने कहा कि पूरा प्रदेश मानता है कि उनकी (गजेंद्र सिंह शेखावत) की आवाज है लेकिन हर कोई बचाव में कहता है कि उनकी आवाज नहीं है.
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि पार्टी में सारे कांग्रेस विधायक एकजुट हैं और बहुत जल्दी सत्र बुलाएंगे. बहुमत साबित कर दिखाएंगे. उन्होंने कहा, ‘’लगातार बोल रहा हूं कि मोदी जी के राज के अंदर अमित शाह के इशारे पर सीबीआई, ईडी सबको मालूम है कि किस रूप में काम कर रही है यह कोई नई बात नहीं है. पहले जमाना था जब छापा पड़ने के बाद पता चलता था कि यहां छापा पड़ा है लेकिन अब तीन-चार दिन पहले पता लग जाता कि यहां छापा पड़ने वाला है.’’
यह भी पढ़ें: सेना में महिलाओं के स्थायी कमीशन को रक्षा मंत्रालय से मिली मंजूरी
‘हमारा मिशन रुकने वाला नहीं’
उन्होंने कहा कि इनसे न हम घबराने वाले हैं न हमारा मिशन रुकने वाला है. बीजेपी की नीति देश को बर्बाद करने वाले हैं. इसका मुकाबला करने का दमखम सिर्फ कांग्रेस के अंदर है.’’ मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही ईडी ने सीएम गहलोत के संबंधी के घर छापा मारा था. अशोक गहलोत ने कहा कि महामारी के दौरान केंद्र सरकार को कोरोना से मुकाबला करना चाहिए था लेकिन आपने मध्य प्रदेश में सरकार बना ली. इससे पहले कर्नाटक में ऐसा किया. आज हम इस महामारी से लड़ रहे हैं औऱ आप हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकार गिराने में लगे हैं.
पीएम को लिखी चिट्ठी
मुख्यमंत्री ने गहलोत ने कहा, “प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है. डेमोक्रेसी है. कल को ये न कहें कि मुझे जानकारी नहीं थी. कभी मैं उनसे मिला तो मुझे न कहे कि मुझे यह बात पता नहीं थी. मैंने उनको यह बात लिख कर दे दी है. रिकॉर्ड में लाने के लिए मैंने यह स्पष्ट लिखा है.’’
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-23-july/