Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कानपुर लैब टेक्नीशियन हत्या मामला, IPS सहित चार पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

कानपुर लैब टेक्नीशियन हत्या मामला, IPS सहित चार पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज

0
1152

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लैब टेक्नीशियन की हत्या के मामले को लेकर जहां एक तरफ राज्य में सियासत तेज हो गई है. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का फरमान सुनाया है. लैब टेक्नीशियन सुजीत यादव के परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था.

जिसके बाद लैब टेक्नीशियन सुजीत यादव का अपहरण और हत्या मामले में लापरवाही का दोषी मानते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर पुलिस अधीक्षक, आईपीएस अपर्णा गुप्ता और मनोज गुप्ता तत्कालीन सीओ के साथ पूर्व प्रभारी निरीक्षक नाथा बर्रा रणजीत राय और चौकी इंचार्ज राजेश कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबत करने का फरमान सुना दिया है.

यह भी पढ़ें: लैब टेक्नीशियन की हत्या को लेकर प्रिंयका गांधी ने योगी सरकार पर बोला हमला

इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. आम लोगों की जान लेकर अब इसकी मुनादी की जा रही है. घर हो, सड़क हो, ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता. विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस पर फिरौती की रकम दिलवाने का भी आरोप लगाया था.

गौरतलब है कि कानपुर के बर्रा इलाके से 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का अपहरण कर उसके ही दोस्तों ने फिरौती मांगी थी. जिसके बाद 26 जून को उसकी हत्या कर उसके दोस्तों ने लाश को पांडु नदी में फेंक दिया. परिजन ने आरोप लगाया था कि इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. मामले को लेकर जब संजीत यादव के परिजन ने पुलिस को जानकारी दी तब भी पुलिस आरोपियों के लोकेशन को ट्रेस करने में नाकाम रही.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajasthan-high-court-gives-great-relief-to-sachin-pilot-and-his-colleagues/