Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी ने भाजपा को बताया गरीब विरोधी सरकार

राहुल गांधी ने भाजपा को बताया गरीब विरोधी सरकार

0
795

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की भाजपा (BJP) को गरीब विरोधी सरकार बताया है.

उन्होंने एक ट्वीट कर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को हुई आमदनी को लेकर केंद्र सरकार पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया है.

आपदा को मुनाफे में बदल रही गरीब विरोधी सरकार

राहुल गांधी ने ट्वीट किया,

“बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं. आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार.”

कांग्रेस नेता ने एक अखबार की खबर शेयर करते हुए यह ट्वीट किया है.

वह खबर लॉकडाउन के दौरान चलाई गईं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर है.

राहुल गांधी ने अनदेखी का लगाया था आरोप

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार (Modi Govt) पर अनदेखी का आरोप लगाया था.

उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मैं Covid19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा.

उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना.  नतीजा- देश पर आपदा.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 48916 नए मामले

राहुल ने आगे लिखा, मैं चीन के बारे में भी बार बार सचेत कर रहा हूँ. वे अब भी नहीं सुन रहे.’

पीएम मोदी का सारा ध्यान खुद की छवि पर

गौरतलब है राहुल गांधी कोरोना वायरस और भारत-चीन विवाद को लेकर सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं.

राहुल गांधी ने एक वीडियो में पीएम मोदी पर हमला बोला था.

उन्होंने कहा था, ‘प्रधानमंत्री का 100 फीसदी फोकस खुद की छवि बनाने पर है.

भारत के सभी संस्थान इसी काम को करने में व्यस्त हैं. एक व्यक्ति की छवि एक राष्ट्रीय दृष्टि का विकल्प नहीं है.’

भारत को चीन से कैसे निपटना चाहिए, इस सवाल पर राहुल गांधी ने वीडियो में कहा, ‘यदि आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में हैं तभी आप काम कर पाएंगे.

उन्होंने आगे कहा, उनसे वो हासिल कर पाएंगे, जो आपको चाहिए और यह सचमुच किया जा सकता है.

लेकिन यदि उन्होंने कमजोरी पकड़ ली, तो फिर गड़बड़ है.

राहुल ने कहा, पहली बात आप बगैर स्पष्ट दृष्टिकोण के चीन से नहीं निपट सकते.

मैं केवल राष्ट्रीय दृष्टिकोण की बात नहीं कर रहा, मेरा मतलब अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण से है. बेल्ट एंड रोड, यह धरती की प्रकृति को ही बदलने का प्रयास है.’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें