Gujarat Exclusive > देश-विदेश > श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर

0
399
  • रणवीरगढ़ इलाके में मुठभेड़

  • सेना चला रही है सर्च ऑपरेशन

  • और आतंकियों के छुपे होने की आशंका

श्रीनगर के रणवीरगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों(Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) की खबर है.

इस मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.  वहीं सेना का एक जवान घायल हो गया है.

अभी दो आतंकियों के छुपे होने की बात कही जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रनबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के 24 घंटे में 48916 नए मामले

आतंकियों को सरेंडर करने को कहा

अधिकारी ने बताया कि बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चला दीं.

इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की. इसमे एक आतंकी मारा गया.

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरकर सरेंडर करने को कहा. लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

इसके बाद सेना की कार्रवाई में पहले एक आतंकी मारा गया. कुछ ही देर में सेना ने दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया.

सर्च ऑपरेशन जारी

सेना आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही है. सेना के जवान लगातार आतंकवादियों के छिपने की जगह पर नजर बनाए हुए हैं.

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है.

आस-पास से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है.

सीमा पर बढ़ी गस्त

मालूम हो कि सीमा पर सुरक्षाबलों ने गस्त बढ़ा दी है. हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

उधर सीमा पार से पाकिस्तानी सैनिक लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहे हैं.

वहीं सीमा पर तैनात भारतीय जवान जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.

सुरक्षाबलों को मिला बड़ी कामयाबी

उधर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. आतंकी संगठन अल-बदर के एक आतंकवादी को गिरफ्त में आया है.

यह आतंकी शोपियां जिले का रहने वाला है. पकड़े गए आतंकी से पूछताछ जारी है. कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें