कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट का रुख करेगी बसपा
- राजस्थान में जारी सियासी हंगामा
- सचिन के बाद बसपा भी राजस्थान हाईकोर्ट में दाखिल करेगी याचिका
- बपसा के 6 विधायक कांग्रेस में हुए थे शामिल
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच सचिन और उनके बागी विधायकों के बाद अब
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी अपने विधायकों के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.
बसपा ने रविवार यानी कल एक व्हिप जारी कर पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों के खिलाफ
राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेगी.
अपने विधायकों पर बसपा ने लगाया दलबदल का आरोप
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्र ने विधायकों को जारी
व्हिप में कहा कि आलाकमान कुछ समय से आपकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है.
जिसमें आप दलबदल के दोषी पाए गए हैं.
इसीलिए आपकी ऐसी गतिविधियों को अयोग्य करार दिया जा रहा है. अगर दलबदल की इस बुराई के खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो यह हमारे लोकतंत्र और मूल्यों को कमजोर कर देगा.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया राज्यपाल कलराज मिश्र पर आरोप
2019 में बसपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे 6 विधायक
गौरतलब है कि बीते साल सितंबर में बसपा के 6 विधायक लाखन सिंह, जोगेंद्र अवाना, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, राजेंद्र गुढ़ा और संदीप कुमार ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को पत्र लिखकर.
बीएसपी विधायक दल को कांग्रेस में विलय करने की मंजूरी देने का आवेदन दिया था. उन्होंने इस आवेदन को स्वीकार कर दिया था.
बढ़ सकती है गहलोत सरकार की मुश्किलें
जिसके बाद राजस्थान की गहलोत सरकार सत्ता पर बैठे रहने के लिए जरूरी बहुमत के आकड़े को पार कर लिया था.
लेकिन सचिन और उनके सहयोगियों के बगावत के बाद गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
इस बीच मायावती भी गहलोत को जोर का झटका देने के लिए कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है.
इससे पहले स्पीकर जोशी के नोटिस के खिलाफ सचिन और उनके सहयोगी विधायक भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं. राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन और उनके सहयोगियों को बड़ी राहत दिया था.
इस मामले को लेकर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी आज इस मामले पर सुनवाई होने वाली है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajasthan-high-court-gives-great-relief-to-sachin-pilot-and-his-colleagues/