Gujarat Exclusive > राजनीति > मुख्यमंत्री गहलोत के आवास पर कैबिनेट बैठक जारी, सत्र बुलाने की मांग पर चर्चा

मुख्यमंत्री गहलोत के आवास पर कैबिनेट बैठक जारी, सत्र बुलाने की मांग पर चर्चा

0
404
  • राजस्थान में 19 वें दिन भी जारी है सियासी हंगामा

  • सीएम अशोक गहलोत के घर पर कैबिनेट की बैठक जारी

  • विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर चर्चा

 

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज एक बार फिर कैबिनेट बैठक कर रहे हैं.

कैबिनेट की इस बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर प्रस्ताव पास हो सकता है.

माना जा रहा है कि ये तीसरी बार होगा जब कैबिनेट विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर प्रस्ताव पास करेगी. राजस्थान में जारी सियासी संकट के 19 वें दिन भी हंगामा जारी है.

मुख्यमंत्री बनाम राज्यपाल की लड़ाई 

बीते कुछ दिनों से जारी सियासी हंगामे की लड़ाई गहलोत बनाम सचिन के बाद अब इस लड़ाई रुख मुड़कर मुख्यमंत्री बनाम राज्यपाल हो गई है.

इस बीच जानकारी मिल रही है कि राज्यपाल कई दौर की बातचीत होने के बाद विधानसभा का सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है.

इससे पहले विशेष सत्र बुलाने की अनुमति के अनुरोध को राज्यपाल ने खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगाया राज्यपाल कलराज मिश्र पर आरोप

शर्तों के साथ सत्र बुलाने की अनुमित 

मिल रही जानकारी के अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र कुछ शर्तों के साथ विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए तैयार हो गए हैं.

लेकिन राज्य सरकार के सामने दो सावल भी रखें हैं. पहला यदि आप विश्वास मत प्रस्ताव चाहते हैं तो संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव के उपस्थिति में हो और इसका वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही साथ लाइव टेलीकास्ट भी होना चाहिए.

गौरतलब है कि राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.

याचिका दाखिल करने वाले शांतनु पारीक ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की सलाह पर विधानसभा सत्र नहीं बुलाने पर राज्यपाल अपना संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे हैं.

इतना ही नहीं कांग्रेस भी राज्यपाल पर केंद्र सरकार के इशारों पर काम करने का आरोप लगा चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petition-filed-in-rajasthan-high-court-to-remove-governor-kalraj-mishra/