Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राफेल खरीदारी पर दिग्विजय सिंह का पीए मोदी पर तंज, अब तो बता दें कीमत

राफेल खरीदारी पर दिग्विजय सिंह का पीए मोदी पर तंज, अब तो बता दें कीमत

0
783

फ्रांस से उड़ान भरने वाला राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप आज भीरतीय सरजमीं पर लैंड करेगा. माना जा रहा है कि चीन से सीमा पर जारी तकरार के बीच आज भारतीय वायुसेना की ताकत में इजाफा हो जाएगा.

इसी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राफेल खरीदारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर देश को राफेल की कीमत बताने की मांग किया. इस मामले को लेकर एक साथ कई ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने राफेल खरीदारी पर पीए मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो बता दें कीमत.

एक साथ कई ट्वीट कर बोला हमला

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राफेल की खरीदारी पर फिर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा ” आख़िर राफ़ेल fighter plane आ गया. 126 राफ़ेल ख़रीदने के लिए कोंग्रेस के नेतृत्व में UPA ने 2012 में फैंसला लिया था और 18 राफ़ेल को छोड़कर कर बाकि भारत सरकार की HAL में निर्माण का प्रावधान था. यह भारत में आत्मनिर्भर होने का प्रमाण था. एक राफ़ेल की क़ीमत ₹746 करोड़ तय की गई थी.

यह भी पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र को हटाने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका

चौकीदार जी अब तो बता दें कीमत

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- “एक राफ़ेल की क़ीमत कॉंग्रेस सरकार ने ₹746 तय की थी लेकिन “चौकीदार” महोदय कई बार संसद में और संसद के बाहर भी मॉंग करने के बावजूद आज तक एक राफ़ेल कितने में ख़रीदा है, बताने से बच रहे हैं. क्यों? क्योंकि चौकीदार जी की चोरी उजागर हो जायेगी!! “चौकीदार” जी अब तो उसकी क़ीमत बता दें!!”

क्या विपक्ष को सवाल पूछने का अधिकार नहीं

उन्होंने राफेल खरीदारी को लेकर एक अन्य ट्वीट कर तंज कसा कि- “यदि हम इन प्रश्नों का उत्तर माँगते हैं तो मोदी जी की ट्रोल आर्मी और उनके “कठपुतली” मीडिया एंकर हमें राष्ट्रद्रोही बताते हैं!! क्या प्रजातंत्रीय व्यवस्था में विपक्ष को प्रश्न पूछने का अधिकार नहीं है?”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rafael-will-land-on-indian-soil-security-in-ambala/