Gujarat Exclusive > राजनीति > राजस्थान सीएम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधायकों के विलय के खिलाफ याचिका

राजस्थान सीएम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विधायकों के विलय के खिलाफ याचिका

0
1476

राजस्थान में जारी सियासी हंगामा के बीच सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच जारी लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है.

गहलोत सरकार की मुश्किलों के इस दौर में बसपा ने भी राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

बसपा महासचिन सतीश मिश्रा ने कोर्ट में बसपा विधायकों को कांग्रेस में विलय के खिलाफ याचिका दाखिल की है (petition against merger of MLAs)जिससे राजस्थान सीएम की मुश्किले बढ़ सकती हैं.

बीते साल कांग्रेस में ये 6 विधायक हुए थे शामिल 

मिल रही जानकारी के अनुसार भाजपा के बाद अब बसपा ने भी राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय को असंवैधानिक बताया है.

बीते साल सितंबर में बसपा के 6 विधायक लाखन सिंह, जोगेंद्र अवाना, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, राजेंद्र गुढ़ा और संदीप कुमार ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को पत्र लिखकर.

बीएसपी विधायक दल को कांग्रेस में विलय करने की मंजूरी देने का आवेदन दिया था. उन्होंने इस आवेदन को स्वीकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान सियासी हंगामा में मायावती की एंट्री, CM गहलोत पर लगाया गंभीर आरोप

सही वक्त का बसपा कर रही थी इंतजार

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा पहले भी अदालत जा सकती थी. लेकिन हम सही वक्त का इंतजार कर रहे थे ताकि कांग्रेस और अशोक गहलोत को सबक सिखाया जा सके.

हम इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है. हम इस मामले को ऐसे ही नहीं छोड़ेंगे.

भाजपा ने भी दाखिल की याचिका

बसपा विधायकों के दल को कांग्रेस में विलय करने के खिलाफ भाजपा नेता मदन दिलावर भी राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.

इससे पहले भी उन्होंने इसी मामले को लेकर एक याचिका दाखिल की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. अब इसी मामले को लेकर बसपा भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bsp-will-move-rajasthan-high-court-against-6-mlas-who-join-congress/