Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केजरीवाल ने दिया दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, डीजल 8 रुपये 36 पैसे किया सस्ता

केजरीवाल ने दिया दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, डीजल 8 रुपये 36 पैसे किया सस्ता

0
1119

कोरोना की वजह से राजधानी दिल्ली की आर्थिक स्थिति चौपट हो गई थी. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने दिल्लीवासियों को हर दिन बड़े झटके दे रहे थे.

लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की अर्थिक स्थिति को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए बड़ा फैसला किया है.

इसके तहत डीजल पर लगने वाले वैट को 30 प्रतिशत से कम कर 16 प्रतिशत कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधिक करते हुए कहा कि कैबिनेट बैठक में हमने डीजल पर वैट को 30% से घटाकर 16.75% करने का फैसला लिया है.

जिसकी वजह से अब दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपये होगी यानी कीमत अब 8.36 रुपये प्रतिलीटर कम हो जाएगी.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को काफी समझारी से लड़कर जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें: कोरोना से देश की बिगड़ती स्थिति, गृह मंत्रालय ने जारी की अनलॉक-3 की गाइडलाइन

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए किया फैसला 

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से चौपट हुई अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए आने वाले दिनों में व्यापारियों से मुलाकात का भी प्लान बनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के ‘रोजगार बाजार’ जॉब पोर्टल को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

नौकरियों के सिलसिले में जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में अभी तक लगभग 7,775 कंपनियों ने इसमें रजिस्टर किया है.

जिसकी वजह 2,04,785 नौकरियां आई हैं. वहीं, लगभग 3 लाख 62 हजार लोगों ने नौकरी के लिए रजिस्टर किया है.

दिल्ली में बना था रिकॉर्ड

गौरतलब है कि तालाबंदी के दौरान दिल्ली में लगातार पेट्रोल और डीलज के दाम बढ़ रहे थे. भारत के इतिहास में पहली बार राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा दर्ज हुए थे.

दिल्ली में डीजल और पेट्रोल के बढ़ती कीमतों को लेकर केजरीवाल सरकार को विपक्ष के आलोचना का शिकार होना पड़ा था.

ऐसे में केजरीवाल सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर दिल्लीवासियों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/terrorist-shadow-of-pm-modis-visit-to-ayodhya/