Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से हाल-बेहाल, 24 घंटे में 24 की मौत

गुजरात में कोरोना से हाल-बेहाल, 24 घंटे में 24 की मौत

0
750

गुजरात में कोरोना वायरस के कारण हाल-बेहाल हो रखा है. लगातार नए मामले बढ़ते जा रहे हैं और मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना वायरस के 1136 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं कोरोना से बीते 24 घंटे में 24 और मरीजों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें: ओढव में नाबालिग ने महज 10 रुपये के लिए होंठ, गर्दन और पेट में मारी चाकू

इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 62,574 गई है जबकि मृत्यु का आंकड़ा 2465 हो गया है.

आज में 875 मरीजों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. अब तक कुल 45,782 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है.

नए मामलों में सूरत आगे

ताजा मामलों में सूरत की स्थिति सबसे खराब है. आज सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 214 मामले सामने आए.

इसके अलावा अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 138, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 76 और राजकोट कॉर्पोरेशन में 55 पॉजिटिव केस मिले.

वहीं मेहसाणा में 46, जामनगर में 40, गिर सोमनाथ में 37, जूनागढ़ में 32, राजकोट में 32 मामले मिले हैं.

इसके अलावा दाहोद में 30, सुरेंद्रनगर में 29, भावनगर में 28, गांधीनगर में 20 नए मामले सामने आए हैं.

खेड़ा और कच्छ में 20-20, नर्मदा और वडोदरा में 19-19, बनासकांठा और वलसाड में 17-17 नए मरीज मिले हैं.

सूरत में सर्वाधिक मौतें

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के कारण आज 24 और मरीजों की मौत हो गई है.

इनमें से सर्वाधिक 8 की मृत्यु सूरत कॉर्पोरेशन में हुई है.

वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और सूरत में 4-4 जबकि मेहसाणा और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2-2 लोगों की मौतें हुईं.

इसके अलावा एक-एक लोग जूनागढ़ कॉर्पोरेशन, नवसारी, पाटन और पोरबंदर में इस महामारी के कारण मरे हैं.

राज्य में कोरोना वायरस के कारण अब तक 2465 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

14,327 सक्रिय मामले

मौजूदा समय में राज्य में 14,327 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 78 वेंटिलेटर पर हैं.

14,249 मरीजों की हालत स्थिर है., अब तक कुल 45782 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

गुजरात में अब तक कुल 7,91,080 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें