- 24 घंटों में 54,735 नए मामले
- कुल मामले बढ़कर 17,50,723
- मरने वालों की संख्या 37,364 हुई
भारत में कोरोना वायरस का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रिकॉर्ड बनाते नए मामलों के बीच बीते 24 घंटे में 853 लोगों की मौत देश में हुई है.
ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 54,735 नए मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं.
वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है. इनमें 5,67,730 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना से संक्रमित यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का निधन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 853 लोगों की मौत हुई है.
अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 37,364 हो गई है.
रिकवरी रेट 65.43 पहुंची
आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 65.43 प्रतिशत है जबकि पॉजिटिविटी रेट 11.81 प्रतिशत हो गया है.
भारत में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, आज 17.5 लाख के आंकड़े तक पहुंच चुका है.
इस आंकड़े पर पहुंचने में हमें 185 दिनों का समय लगा है.
सिर्फ एक लाख के आंकड़े पर पहुंचने में हमें 110 दिनों का समय लगा था. यानि कि पिछले 75 दिनों में 16 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं.
पहले लाख मामले पूरे होने पर पॉजिटिविटी रेट करीब 4.89 प्रतिशत थी, जोकि अब बढ़कर 11.81 फीसदी हो चुकी है.
दो करोड़ के करीब टेस्ट
देश में एक अगस्त को 4,63,172 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया गया है.
अब तक कुल 1,98,21,831 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. यानी करीब दो करोड़ लोगों का टेस्ट हो चुका है.
इसमें से करीब 12 फीसदी लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आया है.
गांव तक पहुंची कोरोना की लहर
कोरोना वायरस दूर-दराज के क्षेत्रों तक फैल गया है. आंकड़े बताते हैं कि बीते तीन महीनों में 1,000 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों की संख्या पांच से बढ़कर 206 तक पहुंच गई है. विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि प्रसार की सीमा का अनुमान लगाने को लेकर एक अखिल भारतीय सीरो-सर्वे करने की जरूरत है.