एक समय था जब गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण स्थिति बेहद गंभीर हो चली थी. गुजरात की तुलना देश के सबसे प्रभावित महाराष्ट्र से की जाने लगी थी लेकिन कुछ अच्छे कदमों के कारण पीएम मोदी के गृहराज्य में स्थिति संभल गई. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अहमदाबाद में कोरोना प्रबंधन की सराहना की है.
गुजरात सरकार ने शनिवार को कहा कि डब्ल्यूएचओ ने अहमदाबाद में कोरोना महामारी के प्रबंधन की सराहना की है.
डब्ल्यूएचओ ने सुझाव दिया है कि शहर में उठाए गए कदमों को आदर्श के रूप में शेष भारत और अन्य देशों में लागू किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: कोरोना से संक्रमित यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का निधन
राज्य सरकार ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने अहमदाबाद में कोरोना प्रबंधन की सराहना की है.
क्या है अहमदाबाद मॉडल
राज्य सरकार के अनुसार, डब्ल्यूएचओ ने सुझाव दिया है कि अहमदाबाद में महामारी के नियंत्रण और उपचार के लिए ‘धनवंतरी रथ’, ‘104 बुखार हेल्पलाइन’ और ‘संजीवनी वैन’ जैसी पहल को देश के अन्य हिस्सों में अपनाया जाना चाहिए.
राज्य में कोरोना के हाल
पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना वायरस के 1136 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं कोरोना से बीते 24 घंटे में 24 और मरीजों की मौत हो गई है.
इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 62,574 गई है जबकि मृत्यु का आंकड़ा 2465 हो गया है.
राज्य में अब तक कुल 45,782 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है.
गुजरात में बढ़े कोरोना टेस्ट
गुजरात में अब तक कुल 7,91,080 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.
सरकार के अनुसार अप्रैल में 64,007 लोगों की जांच हुई थी जो जुलाई में बढ़कर 3,91,114 हो गई.
सरकार के अनुसार, यह भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर) द्वारा सुझाए गए आंकड़े से तीन गुना ज्यादा है.
गुजरात में ठीक होने वाले मरीजों की दर 73.09 प्रतिशत है जो कि अन्य राज्यों से कहीं अधिक है.