Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना से संक्रमित

0
1464

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी अमित शाह ने खुद ट्वीट करके दी है.

खबरों के मुताबिक, अमित शाह को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है.

अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है, ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में कोरोना प्रबंधन की WHO ने सराहना की

संपर्क में आए लोग टेस्ट करा लें

उन्होंने आगे लिखा कि मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

 

कई मंत्री आ चुके हैं चपेट में

मालूम हो कि कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में कई मंत्री आ चुके हैं.

हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.

शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती हैं और अब उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं.
उनका कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट यदि निगेटिव आई तो उनको कल अस्‍पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.

सीएम शिवराज सिंह ने स्वयं ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है.
वे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले नौ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं.

यूपी की कैबिनेट मंत्री की मौत

कोरोना वायरस की चपेट में आने से उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया है.

वे यूपी विधानसभा की सदस्य थीं. इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं.
कमल रानी का जन्म 3 मई 1958 को हुआ था.

वह यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं.
कमल वरुण कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें