Gujarat Exclusive > यूथ > सुशांत सिंह राजपूत बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित थे: मुंबई पुलिस

सुशांत सिंह राजपूत बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित थे: मुंबई पुलिस

0
904

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं. मुंबई पुलिस ने बताया है कि सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) नामक बीमारी से ग्रिसत थे.

मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने सोमवार को सुशांत की आत्महत्या के मामले में अहम जानकारी दी.

मुंबई पुलिस ने बताया है कि जांच में पता चला है कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर था और वो दवाइयां ले रहे थे.

मुंबई पुलिस ने डॉक्टरों के हवाले से जांच में यह बात कही है.

यह भी पढ़ें: ताहिर हुसैन का कबूलनामा, ‘मैं हिंदुओं को सबक सिखाना चाहता था’

गूगल पर मरने के तरीके ढूंढे

यह भी बताया गया है कि सुशांत सिंह ने 14 जून को अपनी मौत से पहले अपने आखिरी दिनों में गूगल पर ‘बिना दर्द से मरने’ के तरीके सर्च कर रहे थे.

उन्होंने इसकी भी जानकारी दी कि वो बार-बार गूगल पर अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान का नाम और किसी मानसिक बीमारी के बारे में जानकारी सर्च करते रहे थे.

वहीं उन्होंने मौत के पहले अपने आखिरी घंटों में अपना नाम गूगल किया था.

फोन और लैपटॉप से मिली जानकारी

मुंबई पुलिस ने बताया है कि उसे ये जानकारियां सुशांत के मोबाइल फोन और लैपटॉप से मिली हैं.

पुलिस का मानना है कि उनके गूगल सर्च की हिस्ट्री देखकर लगता है कि दिशा सालियान की आत्महत्या की खबरों से उनके लिंक के अनुमानों के चलते वो परेशान रहे होंगे.

पुलिस प्रमुख परम बीर सिंह ने बताया,

यह सामने आया है कि उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर था. उनका इलाज चल रहा था और वो दवाइयां ले रहे थे. उनकी मौत का कारण कौन सी चीज़ बनी, उसकी हम जांच कर रहे हैं.” 

रिया चक्रवर्ती पर क्या बोले

“जांच के दौरान हमने पाया कि एक्टर के अकाउंट में 18 करोड़ थे, जिनमें से 4.5 अभी भी उसमें हैं. अभी तक रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में हमें इस अकाउंट से कोई डायरेक्ट ट्रांसफर का सबूत नहीं मिला है, हम अब भी जांच कर रहे हैं.”

उन्होंने बताया, ‘अभी तक 56 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए जा चुके हैं.

हर एंगल- प्रोफेशनल दुश्मनी, पैसों का लेन-देन और सेहत -से जांच की जा रही है.

हमने उनका फोन और लैपटॉप टेक्निकल सबूत के तौर पर लिया है.

यह भी पढें: मुंबई पहुंचे पटना एसपी को BMC ने किया क्वारंटाइन, फिर से बढ़ा विवाद

बिहार पुलिस से टकराव

उधर सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस स्थानीय पुलिस मुश्किलें खड़ी कर रही हैं.

बिहार पुलिस के मुताबिक, उनके एक एसपी को मुंबई नगर निगम ने जबरन क्वारंटाइन में डाल दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें