Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह मामले में CBI जांच की सिफारिश की

नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह मामले में CBI जांच की सिफारिश की

0
472

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है.

सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि ‘चूंकि परिवार के लोगों और उनके पिताजी ने अपनी सहमति दी है कि सीबीआई जांच कराई जाए तो हम लोग, आज जो एफ़आईआर यहां दर्ज हुआ हैं उसकी जांच CBI से कराने की अनुशंसा भेज रहे हैं.’

इसके पहले मंगलवार को ही सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की थी.

बिहार के सीएम पर इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग के चलते दबाव बन रहा था.
इसके बाद उनकी ओर से सक्रियता दिखाई गई है.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद वन मॉल को AMC ने सील करने का आदेश दिया

इसके पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि अगर परिवार के लोग बिहार सरकार को इस मामले की जांच की अनुशंसा CBI को देते हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं.

वो परिवार वालों के इस मामले पर स्टैंड का इंतजार कर रहे हैं.

 बिहार से आने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की शव 14 जून को उनके अपार्टमेंट में मिला था.

मुंबई पुलिस ने बताया है आत्महत्या

मुंबई पुलिस ने उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

हालांकि पिछले हफ्ते सुशांत के परिवार की ओर से उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत से पैसा निकलवाने और मानसिक प्रताड़ना देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है.

इसके बाद बिहार पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है.

बिहार-मुंबई पुलिस में खींचातानी

हालांकि जांच को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच थोड़ी खींचातानी के आरोप लग रहे हैं.

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी.

उन्होंने आरोप लगाया था कि ‘मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की जांच में सहयोग नहीं दे रही है.
ऐसे में मामले की जांच सीबीआई करे तो बेहतर होगा.’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें