Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राम मंदिर के लिए भूमि पूजन आज, पीएम रखेंगे आधारशिला

राम मंदिर के लिए भूमि पूजन आज, पीएम रखेंगे आधारशिला

0
513

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 175 अतिथि शामिल होंगे.

दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे.
आज सुबह 6:00 बजे से यहां ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो गया है.

खबर है कि खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर लखनऊ से अयोध्या नहीं गया तो पीएम मोदी सड़क मार्ग से जाएंगे.

पीएम मोदी आज सुबह 9.35 बजे दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे.

यह भी पढ़ें: भूमि पूजन से पहले जगमगाई अयोध्या नगरी, सीएम ने जलाए दीप

कौन-कौन होंगे खास मेहमान

भूमि पूजन में संघ संघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह भय्याजी जोशी, दत्तात्रेय होसबले शामिल होंगे.

सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, विश्व हिंदू परिषद के मुखिया आलोक कुमार और  पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी पहुंचेंगे.

वहीं मुस्लिम पक्षकार रहे हाजी महबूब, इकबाल अंसारी, पद्मश्री मुहम्मद शरीफ शामिल हैं.

आडवाणी-जोशी वर्चुअली लेंगे हिस्सा

लालकृष्ण अडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी उपस्थिनति दर्ज कराएंगे.

लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था

वहां मौजूद मेहमानों और सभी लोगों के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं.

इसके जरिए इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोग देख सकेंगे.
आज इस भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले अयोध्या में कल रात को लाखों दिये प्रज्जवलित किए गए और दीवाली जैसा माहौल नजर आया.

अयोध्या में हो रही है बारिश

अयोध्या में सुबह से ही बारिश हो रही है. तड़के तेज हवाएं चलने से कई जगहों पर कार्यक्रम के लिए लगे हार्डिंग पर असर पड़ा है.

इस बारिश ने तैयारियों में थोड़ा खलल डाला है.
बदले हुए मौसम के चलते कई जगह सड़क के किनारे जो सजावट की गई थी वो भी कुछ अस्तव्यस्त हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें