Gujarat Exclusive > राजनीति > भूमि पूजन में शामिल होंगी उमा भारती, पहले मना किया था

भूमि पूजन में शामिल होंगी उमा भारती, पहले मना किया था

0
573

कोरोना महामारी के हवाला देकर राम जन्म भूमि शिलान्यास में शामिल होने से इन्कार करने वालीं भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने अपना फैसला बदल दिया है. उमा भारती अब भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी.

पहले उमा भारती ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में शामिल होने से मना किया था.

यह भी पढ़ें: श्रीराम के रंग में रंगा अमेरिका, वॉशिंगटन में लहराया भगवा झंडा

ताजा ट्वीट में उमा भारती ने कहा, “मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बँधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूँगी.”

 

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उमा भारती ने कहा, “अयोध्या में सारी विभाजनकारी विचारधाराएं नष्ट कर देश के सभी धर्मावलंबियों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान किया है.
ये बहुत बड़ी घटना है. अब ये देश दुनियाभर में कहेगा कि हमारे यहां कोई भेदभाव नहीं है.”

मेहमानों की सूची से हटवाया था नाम

इससे पहले उमा भारती ने कहा था कि वे अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि कार्यक्रम से दूर रहेंगी.

उमा ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी लोगों के चले जाने के बाद ही रामलला के दर्शन करने जाएंगी.

उमा भारती ने राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन किया था कि उनका नाम आमंत्रित मेहमानों की सूची से हटा दिया जाए.

केजरीवाल ने दी बधाई

अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश को बधाई दी है.

केजरीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा कि भगवान राम के आशीर्वाद से भारत सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने.

 

राम मंदिर निर्माण के लिए 175 विशिष्ठ अतिथियों को ही आमंत्रित किया गया है.

इसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल का नाम शामिल नहीं है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें