Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की होगी CBI जांच

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की होगी CBI जांच

0
632

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अब CBI करेगी.
आज सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर पहली सुनवाई हुई.
इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीआई जांच की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने केस को ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है.
एक सप्ताह बाद फिर मामले की सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें: पुलिस की हिरासत में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के गुजरात अध्यक्ष

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अभिनेता की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए.

पूरे देश में इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग चल रही है.

इसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की.

उधर सुशांत के पिता ने कहा ने महाराष्ट्र पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र पुलिस सबूतों को नष्ट कर रही है.

बिहार पुलिस के ऑफिसर को क्वारंटाइन सही नहीं

बिहार पुलिस के एसपी को मुंबई नगर निगम द्वारा क्वारंटाइन करने पर भी सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इसके बावजूद कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है, बिहार पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है.

सुनवाई से संतुष्ठ: रिया के वकील

इसके बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दायर की हुई याचिका अगले हफ्ते सुनी जाएगी.

हम इस मामले में चल रही सुनवाई से संतुष्ट हैं.

महाराष्ट्र सरकार ने पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस केस में एफआईआर दर्ज करना और जांच बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है.

14 जून को सुशांत की हुई थी मौत

गौरतलब है कि सुशांत का शव मुंबई के उपनगर बांद्रा में 14 जून को अपने अपार्टमेन्ट में छत से लटका मिला था.

मुंबई पुलिस ने पोस्टमार्टन के आधार पर इसे आत्महत्या करार दिया है लेकिन सुशांत के पिता को इस पर आपत्ति है.

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों और छह अन्य के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पटना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी.

इसके बाद जब बिहार पुलिस का एक अधिकारी मुंबई पहुंचा तो उसे जबरन क्वारंटाइन कर दिया गया.

देश में भी इस मामले को लेकर रोश है और लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

फिलहाल बिहार पुलिस रिया की तलाश कर रही है लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं है.
पुलिस ने कई लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं.
हालांकि बिहार पुलिस जांच को दूसरे नजरिये से देखना चाहती है.

इसके ध्यान में रखकर पटना सिटी के एसपी को मुंबई भेजा गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें