5 अगस्त 2020 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. वर्षों के इंतजार के बाद आज से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की विधिवत शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की नींव रखी. उधर पीएम मोदी की मां भी टीवी के जरिए इस ऐतिहासिक पल की गवान बनीं.
पीएम मोदी द्वारा भूमि पूजन को देखते हुए उनकी मां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
तस्वीरों में पीएम मोदी की मां हीराबेन टीवी के सामने श्रद्धापूर्वक हाथ जोड़कर बैठी हैं.
वह अपने बेटे द्वारा किए जा रहे भूमि पूजन का कार्यक्रम देख रही हैं.
यह भी पढ़ें: ‘राम मंदिर शिलान्यास मान्यताओं के विपरीत, क्षमा करना प्रभु’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 29 साल बाद पहुंचे. वह श्रीराम जन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.
इससे पहले वो 1992 में अयोध्या आए थे. उस समय वो राम मंदिर आंदोलन का हिस्सा थे.
संष्टांग दंडवत से शुरुआत
राम जन्मभूमि पहुंचकर पीएम ने रामलला के दर्शन किए. उन्होंने संष्टांग दंडवत किया.
इसके बाद पीएम मोदी के हाथों से आधारशिला रखी गई.
पूरे विधिवत तरीके से इस भूमि पूजन को संपन्न किया गया और पंडितों को इस भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी की तरफ से दक्षिणा दी गई है.
2000 से अधिक तीर्थ स्थलों की मिट्टी से पूजा
भूमि पूजन के लिए 2000 से अधिक तीर्थ स्थलों से मिट्टी और 100 से अधिक नदियों से पानी लाया गया था.
पीएम मोदी ने चांदी के फावड़े और कन्नी से शिलान्यास के कार्यक्रम को पूरा किया.
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे.
175 अतिथियों भेजा गया था बुलावा
इस कार्यक्रम में 175 अतिथियों को बुलाया गया था.
पीएम मोदी के अवाला यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भी मौजूद थीं.
योग गुरू रामदेव के अलावा तमाम धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया गया था.