Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों BJP नेता को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों BJP नेता को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

0
606

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद खांडे की गोली मारकर हत्या कर दी है.

काजीकुंड के सरपंच सज्जाद को आतंकियों ने उस वक्त निशाना बनाया जब वह अपने आवास से बाहर निकल रहे थे. आतंकवादियों ने इसी दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

हमले के बाद उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर बौखलाए आतंकी संगठन 

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के एक साल पूरा होने की वजह से आतंकी सगठन बौखलाए हुए हैं.

धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही लागातर आतंकी संगठन से जुड़े लोग किसी बड़े आतंकी साजिश को अंजाम देना चाहते हैं लेकिन सुरक्षाबल उनके हर मंसूबे पर पानी फेर देते आए हैं.

ऐसे में अब आतंकी स्थानिक नेताओं को अपना शिकार बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के एक साल पूरे

इससे पहले भी आतंकी नेताओं को बना चुके हैं अपना शिकार 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पिछले तीन दिनों में आतंकियों द्वारा सरपंच पर हमला करने का यह दूसरा हमला है.

इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम जिले के अखरन से बीजेपी सरपंच आरिफ अहमद पर भी हमला किया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इतना ही नहीं जुलाई की शुरूआत में आतंकियों ने भाजपा के बांदीपोरा जिलाध्यक्ष और उनके परिजनों की भी हत्या कर दी थी. 8 जून को अनंतनाग में कांग्रेस नेता और सरपंच अजय पंडिता को भी आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था.

माना जा रहा है कि चुनाव के दौरान ही जम्मू-कश्मीर में नेताओं की हत्या की जाती थी.

लेकिन इन दिनों घाटी में चुनावी माहौल भी नहीं बावजूद इसके आतंकी बौखलाए हुए हैं और नेताओं को अपना शिकार बना रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/manoj-sinha-will-be-the-new-lg-of-jammu-and-kashmir-murmus-resignation-accepted/