लखनऊ स्थित मध्य कमान के दौरे पर आए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की.
सैन्य प्रमुख बनने के बाद नरवणे का मध्य कमान के लिए यह पहला दौरा है.
विशेष विमान से लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पहुंचे जनरल नरवणे हेलिकॉप्टर से छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में बने हैलीपेड पर उतरे और सड़क मार्ग से मध्य कमान मुख्यालय पहुंचे.
उन्होंने यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की.
सेना प्रमुख ने नेपाल के साथ सीमा विवाद को लेकर मुख्यमंत्री से बातचीत की.
इसके अलावा नरवणे ने भारतीय सेना के केंद्रीय कमांड के मुख्यालय का दौरा किया.
यह भी पढ़ें: मनोज सिन्हा ने ली J&K के उपराज्यपाल की शपथ, कहा- कश्मीर भारत का स्वर्ग
वह सेना के केंद्रीय कमांड के मुख्यालय का दौरा करने के लिए लखनऊ आए हैं.
बताया गया कि कुछ दिन पहले चीन ने उत्तराखंड से लगी भारतीय सीमा के पास अपनी सेना बढ़ा दी थी.
क्यों खास है लखनऊ दौरा
नेपाल के साथ भारत के ताजा सीमा विवाद को लेकर भी सेना प्रमुख का लखनऊ दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बताया गया कि मुलाकात के दौरान सेना प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ से लिपुलेख और कालापानी को लेकर बातचीत की. पड़ोसी देशों के साथ जमीन के विवाद और उस पार से सैन्य गतिविधियों के तेज होने के बाद भारतीय सेना भी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रही है.
सेना प्रमुख लगातार सेना के विभिन्न कमांड्स का दौरा कर खुद तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं.
असम के तेजपुर भी गए थे सेना प्रमुख
मालूम हो कि भारत और चीन की सीमा पर हालात अच्छे नहीं हैं.
बीते दिनों दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे.
बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर तनाव के मद्देनजर थल सेना के प्रमुख नरवणे सेना के विभिन्न कमांडों में तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
इसी क्रम में वह बीते दिनों असम के तेजपुर में थे.
इसके बाद नरवणे शुक्रवार सुबह लखनऊ पहुंचे.